जनता के विचार

आपके विचार ही परिवर्तन के मूलाधार है |

सबके विचारो को एक साथ जोड़ने में ही देश का उद्धार है ||

दिनांक : 31 मार्च 2018

कार्यक्रम के बारे में : दिनांक : 31 मार्च 2018 को विजोरिया फाउंडेशन की तरफ से श्री महावीर जी में सभी धर्मो के वक्तागण जो अपने विचार व्यक्त करने के इच्छुक होते है लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलने से उनके विचार मन के मन में ही दबे रह जाते है | उनके लिए विजोरिया फाउंडेशन की तरफ से अपना दान सबका सम्मान के तहत आपकी आवाज व् विचारो को जनता तक पहुंचाने के लिए देश स्तर पर एक शांतिपूर्ण प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी धर्मो के आम नागरिक , सभी राजनीतिक पार्टियों के नेतागण, शिक्षाविद, संत - महात्मा, धर्म गुरु, कवि, एनजीओ अध्यक्ष , खिलाडी , कलाकार, ऐसे प्रोग्रामो में भाग लेने वाले अधिकृत न्यायाधीश, कानून व् नीति विशेषज्ञ, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आरएएस, आरपीएस, आरटीएस, सेनाओ/फोर्सो के अधिकारीगण, वैज्ञानिक, इंजीनियर, मेडिकल, मीडिया एबं सभी निकायों के मौजूदा व् सेबानिब्रत अधिकारीगण व् कर्मचारीगण, समस्त भारतवाशी एवं विदेशो से भारत में आये हुए विदेशी पर्यटक आदि अधिकृत सभी भाग ले सकते है |

इस शांतिपूर्ण प्रोग्राम का विषय: भारत के संबिधान में आम नागरिको के लिए मूल अधिकार, स्वंत्रता के अधिकार व् भारतीय संविधान में किये जा रहे संशोधनों से समबंधित,चुनाब प्रक्रिया से समबंधित,प्रशासनिक व्यबस्था से समबंधित, सरकारी योजनाओ से समबंधित, शिक्षा व् चिकिस्या से समबंधित,सरकारी नौकरीओ में चयन प्रक्रिया से समबंधित, भ्रष्टाचार, आमजन की आर्थिक व्यबस्था व् सामाजिक सुधार से समबंधित बिंदुंओ पर ही अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति है | जिसकी समय सीमा प्रति व्यक्ति 30 मिनट से अधिक नहीं होगी |

प्रोग्राम की मुख्य विशेषताएं

  • हर व्यक्ति को अपने विचारों को बोलने का अवसर मिलेगा
  • अपने विचारों को बोलने के लिए प्रतिभागी कागज़ पर लिखित भाषण ला सकते हैं
  • प्रत्येक व्यक्ति को आयोजक द्वारा उनकी भागीदारी के लिए सम्मानित किया जाएगा।
  • भागीदार, यूट्यूब, फेसबुक और विजोरीया फाउंडेशन की वीडियो लाइब्रेरी जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से एक एक्सपोजर मिलेगा।
  • नए लोगो को मंच पर अज्ञात लोगों के सामने बोलने का अवसर मिलेगा जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।
  • प्रत्येक प्रतिभागी को कार्यक्रम में उनके योगदान के आधार पर भागीदारी प्रमाणपत्र, ट्रॉफी, पदक मिलेगा।
  • प्रोग्राम में एक दिन में लगभग 100-200 उम्मीदवार होंगे।
  • आपका दान पंजीकरण के सबूत के रूप में माना जाएगा। आपके दान राशि के आधार पर इस कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने के लिए तीन श्रेणियां होंगे।
  • सबसे पहले: 50000 या उससे अधिक के दाताओं को साला मेल, भागीदारी प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और ऑर्गेनाइजेशन मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
  • दूसरा: 2100 और उससे ऊपर की राशि वाले दाताओं को साला-मेल, साझेदारी प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
  • तीसरा: 1100 और अधिक रुपए के दाताओं को साला मेल और सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
  • चौथा : 500 के दाता को केवल साझेदारी प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा
  • वहां सभी दानदाताओ के लिए भोजनप्रसादि की व्यवस्था की जाएगी | इस अवधि में मनोरंजन क़े लिए भगवान श्री महावीर जी का मेला महोत्सव चालू रहेगा | और अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट /मोबाइल(9413945088)/ ईमेल (vichar@vijoriya.com)/व्हाट्सप्प(9928808506) / फेसबुक पेज से संपर्क कर सकते है | वक्तागण अधिक से अधिक संख्या में दान दे कर / भाग ले कर इस कार्यक्रम को सफल बनाये | विजोरिया फाउंडेशन आपके पधारने व् स्वागत के लिए तत्पर रहेगा

आपका आभार: इस प्रोग्राम में संस्थान द्वारा इस कार्य व् अच्छे कार्यो के लिए दान की आव्यशकता होगी | कोई भी दानदाता सहयोग के लिए अपनी इच्छा अनुसार नगद राशि, प्रोजेक्ट , वाहन, उपकरण सामग्री , ओर सभी प्रकार का दान संस्थान के लिए प्रसंसनीय रहेगा | दान की राशि संस्थान के उपरोक्त बैंक खातों में या कार्यालय में या संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन या संस्थान के व्यक्ति से संस्थान की रशीद प्राप्त कर रशीद की कॉपी किसी भी माध्यम से संस्थान के कार्यालय में ईमेल(vichar@vijoriya.com) / व्हाट्सएप्प(9928808506) / डांक आदि से भिजवाने की कृपा करे | ताकि लिस्ट बनाकर वक्ता को अपना दिन अवगत करा सकेंगे |

नोट : वक्ता सम्मान जनक शब्दों का ही उपयोग करेंगे | कोई भी वक्ता आक्रोशित व् किसी के प्रति गलत शब्द का उपयोग नहीं करेगा ऐसा करने पर वक्ता खुद जिम्मेदार होगा तथा संस्थान के किसी भी व्यक्ति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी |